Bollywood actor Suniel Shetty, in a video released by former Indian cricket Aakash Chopra, backed MS Dhoni to feature in the Indian cricket team's squad for this year's ICC World T20. Suniel Shetty joined Chopra in a quick segment where the former picked his ideal playing XI for the World T20 that is slated to be held in October this year.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी-अपनी भारतीय टीम चुनी है जो उनके मुताबिक इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने चाहिए। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा और क्रिकेट को दिल से चाहने वाले सुनील शेट्टी की इस टीम में ज्यादा अंतर तो नहीं हैं, लेकिन एक दो नाम हैरान करने वाले हैं, जबकि कुछ नाम ऐसे हैं जो टीम में शामिल ही नहीं हैं।
#SunielShetty #AakashChopra #T20WC2020